राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, पटना का एन.एस.एस. 80वें दौर के लिए दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर पटना में शुरू

IMG 20241230 WA0036

पटना:राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षे. सं. प्र.), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के द्वारा एन.एस.एस. 80वें दौर के लिए दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार (30/12/2024) को पटना में शुरू हुआ।

इस क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए उप महानिदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, रोशन लाल साहू ने इस दौर के सर्वेक्षण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण का मुख्य विषय है–“घरेलू सामाजिक उपभोग पर सर्वेक्षण : स्वास्थ्य” एवं “व्यापक मॉडयूलर सर्वेक्षण – टेलीकाम” । इस सर्वेक्षण की अवधि जनवरी, 2025 से दिसम्बर, 2025 तक होगी। उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण के आंकड़े देश के लिए अति महत्वपूर्ण है एवं सरकार के नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर प्रकाशित आंकड़े का आज के दौर के नीति निर्माण में बहुत सहायक है तथा इस सर्वेक्षण में मुख्य रूप से, रुग्णता, अस्पताल में भर्ती होने की दर, सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों का उपयोग, संस्थागत प्रसव का अनुपात आदि के संकेतक इस सर्वेक्षण डेटा से प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें ‘आउट ऑफ पॉकेट व्यय’ के साथ-साथ सरकारी वित्तपोषित स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रमों तक पहुँच पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके अलावे “व्यापक मॉडयूलर सर्वेक्षण – टेलीकाम के अन्तर्गत कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।

शिविर में उप निदेशक,परिमल ने एन.एस.एस. के 80वें दौर के आंकड़े के महत्त्व पर प्रकाश डाला और लोगों को गुणवत्तापूर्ण आंकड़ो के संग्रह के लिए प्रेरित किया तथा आंकड़ों की उपयोगिता एवं इसके तकनीकी पहलुओ से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। अभिषेक गौरव, सहायक निदेशक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण मनोज कुमार गुप्ता, व.सां.अधि. द्वारा किया गया।

इस प्रशिक्षण शिविर के तकनीकी पहलुओं से देवेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र नाथ प्रसाद एवं जीतेन्द्र कुमार, व.सां.अधि. ने लोगों को प्रशिक्षित किया। मौके पर उप क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर के प्रभारी, राजीव कुमार झा एवं उप क्षेत्रीय कार्यालय, गया के प्रभारी, टेक नारायण प्रसाद उपस्थित थे। साथ ही अमिताभ कुमार पाठक, प्रियंका कुमारी, मंजूषा कुमारी के अलावा अन्य व.सां.अधि. और गुरुराज सिंह, विनीता कुमारी एवं अन्य सभी क.सां.अधि. ने भी भाग लिया। साथ ही अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय की ओर से सरिता कुमारी, उप निदेशक एवं अन्य प्रशिक्षु अधिकारी उपस्थित थे। उमेश प्रसाद, सोमेन्द्र कुमार एवं आलोक कुमार पाण्डेय,अमित कुमार, सभापति बैठा और रवि कुमार भी प्रशिक्षण शिविर में सहयोग किये।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts