भागलपुर ब्यूरो | 14 अप्रैल 2025
नवगछिया साइबर थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर मनोज कुमार को आईजी विवेक कुमार ने निलंबित कर दिया है। उन पर बिना वरीय अधिकारी की अनुमति के ड्यूटी छोड़कर पटना चले जाने का गंभीर आरोप है। यह कार्रवाई नवगछिया एसपी की अनुशंसा पर की गई है।
बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित
एसपी की रिपोर्ट के अनुसार, 1 अप्रैल की शाम 6:40 बजे साइबर थाना में ओडी पदाधिकारी मौजूद नहीं थे। रजिस्टर चेक करने पर पता चला कि ओडी पदाधिकारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार थे। कॉल करने पर उन्होंने बताया कि वे 31 मार्च को ही पटना चले गए हैं और किसी प्रकार की छुट्टी स्वीकृत नहीं कराई थी।
कर्तव्यहीनता और मनमाने रवैये पर गिरी गाज
आईजी ने इंस्पेक्टर की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय नवगछिया पुलिस लाइन निर्धारित किया गया है।
अनुशासनहीनता को लेकर प्रशासन सख्त
नवगछिया एसपी ने 6 अप्रैल को अनुशंसा भेजी थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की मनमानी और कर्तव्यहीनता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।