नवगछिया। नगर परिषद क्षेत्र के हरनाथचक से लेकर नवगछिया मुख्य बाजार के विभिन्न मिठाई के प्रतिष्ठानों पर आईएएस सह अनुमंडल पदाधिकारी ने छापेमारी की।
अनुमंडल पदाधिकारी के साथ फूड सेफ्टी ऑफिसर मोहम्मद इकबाल, सेकेंड ऑफिसर सुधीर कुमार भी शामिल रहे। इस छापेमारी के दौरान मिठाई के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर वहां पर रखे हुए सामानों का नमूना लिया गया। एक मिठाई के प्रतिष्ठान में कई टब पुराने बदबू दे रहे रसगुल्ला रहने पर कड़ी आपत्ति अनुमंडल पदाधिकारी ने जताई और मौके पर तीन टब रसगुल्ला को डस्टबिन में फेंकवाया। छापेमारी के दौरान नवगछिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता कुमारी और अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।