Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बैठक में त्योहार को लेकर दिए निर्देश

ByKumar Aditya

अक्टूबर 25, 2024
Naugachia policebj scaled

नवगछिया। धनतेरस,दीवाली, काली पूजा और छठ पर्व के मद्देनजर नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा द्वारा पुलिस सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय सहित सभी अंचल निरीक्षक एवं थाना अध्यक्ष शामिल हुए।

बैठक में त्योहार को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों को निरोधत्मक कार्रवाई करने, मूर्ति स्थापित करने के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता, दीपावली, मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने और लाउडस्पीकर भी निर्धारित मानव के अनुरूप ही बजे इसकी इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने, विगत पांच वर्षों में थाना के अंतर्गत घटित संप्रदायिक घटना के मद्देनजर विशेष निगरानी एवं सांप्रदायिक घटना के अभियुक्त की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।

बिहपुर थाना में शांति समिति की बैठक 26 को होगी

बिहपुर। बिहपुर थाना परिसर में 26 को अपराह्न दो बजे से कालीपूजा और महापर्व छठव्रत को लेकर शांति समिति की बैठक होगी। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बैठक में शासन और प्रशासन के अधिकारी के साथ पूजा कमेटी के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और दोनों संप्रदाय के गणमान्य लोग मौजूद रहेगें।