नवगछिया। नवगछिया नगर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पहले खगड़िया की ओर से आ रहे तीन बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर गड्ढे में गिर गये। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों खगड़िया छोटी परबत्ता के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तीनों को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया।
प्राथमिकी उपचार के बाद दो लोगों को भागलपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अवनीश कुमार, अमन कुमार एवं सुमन सोनम कुमारी तीनों एक ही बाइक से खगड़िया जिला अंतर्गत छोटी मैरा से नवगछिया बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय इंटरनल परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। टोल प्लाजा के समीप नवगछिया की ओर से खगड़िया जा रहे अनियंत्रित वाहन के सामने आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गयी और जाकर गड्ढे में गिर गयी। जिससे अवनीश कुमार एवं अमेन कुमार के सिर व शरीर पर काफी गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद दोनों को प्राथमिक उपचार करने के उपरांत अनुमंडल अस्पताल द्वारा उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं सोनम कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया। दोनों युवकों की स्थिति नाजुक बताई जा रहा है।