भागलपुर : नवगछिया-तिनटंगा सड़क चपरघट के पास धंसी
भागलपुर : शनिवार को नवगछिया से सैदपुर तीनटंगा जाने वाली सड़क पर नवटोलिया, लतरा, पचगछिया, धरहरा के पास कई जगह पानी ओवरफ्लो होकर सिपेज करने लगा। यह देखकर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुबह से ग्रामीण स्तर से पानी रोकने का प्रयास किया। उसके बाद प्रशासन ने पहल की।
वहीं शनिवार की सुबह नवगछिया से तिनटंगा करारी जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क पर चपरघट के पास पानी के दबाव धसान हो गया। ग्रामीण सह जिला परिषद प्रतिनिधि इंद्रजीत कुमार ने बताया कि सड़क धंसने से आवागमन बाधित हो गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि मरम्मत शुरू है।
स्पर संख्या छह के नोज पर कई मीटर में हुआ धंसान के साथ कटाव
इस्माईलपुर-बिंदटोली तटबंध पर स्थित स्पर संख्या छह पर भीषण कटाव हो जाने से नोज का पत्थर स्लोप कई मीटर ध्वस्त होकर के गंगा में समा गया है। कटाव शुक्रवार की देर रात को होने के कारण जल संसाधन विभाग द्वारा तत्काल इस पर नियंत्रण के लिए आधे दर्जन संवेदक को लगा कर बालू की बोरियों व बंबू रोल डालकर रीस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक गोपाल मंडल के द्वारा भी दोनों प्रखंडों में समुदायिक किचन चलाने के लिये जिला प्रशासन से पहल करने की बात कही गयी है। उधर, नारायणपुर प्रखंड की तीन पंचायत भी बाढ़ से प्रभावित बताया जा रहा है।
नवगछिया में अस्थाई रूप से स्थानांतरित इस्माईलपुर-गोपालपुर अंचल कार्यालय
नवगछिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्थाई रूप से इस्माईलपुर अंचल कार्यालय को कृषि कार्यालय नवगछिया के प्रथम तल में और गोपालपुर अंचल कार्यालय को भूमि उप समाहर्ता नवगछिया के द्वारा खाली किये गये भवन में संचालित करने का निर्देश दिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.