नवगछिया : बिहपुर की छात्रा को पीजी हिंदी में मिला गोल्ड

GridArt 20231218 183724514

भागलपुर। बिहपुर पार्टालपुत्र विवि की छात्रा बभनगामा निवासी डा. मणिंद्र कुमार चौधरी मनोज बेटी शिवानी को पीजी हिंदी विषय में गोल्ड मेडल मिला है। 12 दिसंबर को दीक्षांत समारोह में उसे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गोल्ड मेडल प्रदान किया। शिवानी ने बताया कि उसका लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा पास करना है। उसने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरूजनों को दिया।

बेटी शिवानी छाया ने अपने शैक्षणिक प्रतिभा से बिहपुर का मान बढ़ाया है। शिवानी पटना स्थित पाललिपुत्रा विश्वविद्यालय में पीजी हिंदी की टॉपर बनी। पाटलिपुत्रा विवि की ओर से स्नातकोत्तर नियमित सत्र 2021-23 का दीक्षांत समारोह 2023 आयोजित किया गया।

दीक्षांत समारोह में बिहपुर की शिवानी छाया को हिंदी विषय में टॉपर रहने पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। विभिन्न विषयों के कुल 28 टॉपरों को राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.