गोरखपुर। यूपी एटीएस ने प्रदेश में जाली स्टाम्प पेपरों और टिकटों की सप्लाई का सिंडिकेट चलाने वाले एक गैंग के मास्टर माइंड नवाब आरजू और उसके साथी राजू कुमार यादव को रविवार की सुबह कैंट इलाके से गिरफ्तार किया। उसके पिता और भांजे सहित सात लोगों को कैंट पुलिस ने पांच महीने पहले ही गिरफ्तार किया था। नवाब आरजू उर्फ लालू नई बस्ती (थाना मोफस्सिल सिवान और राजू कुमार यादव चंद्रपाली मिसिर टोला, थाना जीरादेई, सिवान का रहने वाला है।
यह गैंग जाली स्टाम्प पेपर और टिकट छापकर देश और प्रदेश के विभिन्न जिलों में तस्करी करता था। इनके पास से 6.94 लाख के जाली भारतीय स्टाम्प पेपर, 72000 रुपए मूल्य के जाली भारतीय स्टाम्प टिकट और तीन मोबाइल फोन मिले हैं।
उन्होंने बताया कि इसी गिरोह के अन्य सक्रिय अभियुक्त कमरुद्दीन, साहबजादे, ऐश मोहम्मद, रविंद्र दीक्षित, नंदलाल प्रसाद, संतोष गुप्ता को कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर और टिकट की तस्करी में गोरखपुर पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एटीएस की गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं. इस गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्य एटीएस के रडार पर हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गोरखपुर के कैंट थाने से कार्रवाई की जा रही है.