Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवादा पुलिस ने बड़ी साजिश को किया नाकाम : डकैती की योजना बना रहे गैंग का किया खुलासा, हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार

ByLuv Kush

जनवरी 23, 2025
IMG 9920

नवादा पुलिस ने डकैती की साजिश रच रहे गैंग का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत पांच आरोपियों को एक पिस्टल, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बदमाश नवादा शहर में बड़ी डकैती की तैयारी कर रहे थे लेकिन नगर थाना की पुलिस टीम ने वारदात होने से पहले ही बदमाशों को बंदूक और गोली के साथ दबोच लिया।

नवादा पुलिस ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी आरोपी शहर में राहगीरों और दुकानदार, शो रूम आदि को अपना निशाना बनाते हैं और चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। सदर डीएसपी हुलास कुमार ने पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर डकैती गैंग का खुलासा किया है।

NDimg3daf1f477a60461f86cf4c40bf8575f75

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हथियार का भय दिखाकर राहगीर, दुकान, शो रूम आदि में लूट, चोरी, मोबाइल स्नैचिंग समेत कई वारदातों को अंजाम देते थे। शातिर चोरों से पूछताछ में पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को शहर के रामनगर मोहल्ले में स्थित होंडा बाइक शो रूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

NDimg05a733f8eb3d46a4aef1ca7fb2e1629e7

डकैती की योजना बना रहे गैंग का किया खुलासा

पुलिस ने चोरों के पास से शोरूम में हुई चोरी के 32 हजार रुपये और चोरों द्वारा चोरी के पैसे से खरीदा गया एंड्रॉयड, मोबाइल फोन को भी बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी हथियारबंद बदमाश नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले के निवासी बिपुल पाण्डेय का पुत्र सुमन कुमार उर्फ कारू, गोपाल नगर मोहल्ले के गोपाल पाण्डेय का पुत्र सत्यम कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहनी बीघा गांव के नंदू यादव का पुत्र ओम कुमार, मंगर बीघा के महेश कुमार का पुत्र रोहित कुमार और मिर्जापुर मोहल्ले के निवासी सत्यप्रकाश विश्वकर्मा का पुत्र इशांत राज उर्फ बबलू कुमार शामिल है।

NDimg38a8e976cdcb41fbad15b7d837ea14328

पूछताछ में जुटी पुलिस

सदर डीएसपी हुलास कुमार के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े राम नगर मोहल्ले का सुमन कुमार उर्फ कारू, गोपाल नगर का सत्यम कुमार और लोहनी बीघा का ओमकुमार के खिलाफ पहले से भी कई अपराधी प्रकरण दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

NDimgae4d057b68034f6f96b52ba09029b6d19


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading