नवादा पुलिस ने डकैती की साजिश रच रहे गैंग का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत पांच आरोपियों को एक पिस्टल, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बदमाश नवादा शहर में बड़ी डकैती की तैयारी कर रहे थे लेकिन नगर थाना की पुलिस टीम ने वारदात होने से पहले ही बदमाशों को बंदूक और गोली के साथ दबोच लिया।
नवादा पुलिस ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
पुलिस के हत्थे चढ़े सभी आरोपी शहर में राहगीरों और दुकानदार, शो रूम आदि को अपना निशाना बनाते हैं और चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। सदर डीएसपी हुलास कुमार ने पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर डकैती गैंग का खुलासा किया है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हथियार का भय दिखाकर राहगीर, दुकान, शो रूम आदि में लूट, चोरी, मोबाइल स्नैचिंग समेत कई वारदातों को अंजाम देते थे। शातिर चोरों से पूछताछ में पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को शहर के रामनगर मोहल्ले में स्थित होंडा बाइक शो रूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
डकैती की योजना बना रहे गैंग का किया खुलासा
पुलिस ने चोरों के पास से शोरूम में हुई चोरी के 32 हजार रुपये और चोरों द्वारा चोरी के पैसे से खरीदा गया एंड्रॉयड, मोबाइल फोन को भी बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी हथियारबंद बदमाश नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले के निवासी बिपुल पाण्डेय का पुत्र सुमन कुमार उर्फ कारू, गोपाल नगर मोहल्ले के गोपाल पाण्डेय का पुत्र सत्यम कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहनी बीघा गांव के नंदू यादव का पुत्र ओम कुमार, मंगर बीघा के महेश कुमार का पुत्र रोहित कुमार और मिर्जापुर मोहल्ले के निवासी सत्यप्रकाश विश्वकर्मा का पुत्र इशांत राज उर्फ बबलू कुमार शामिल है।
पूछताछ में जुटी पुलिस
सदर डीएसपी हुलास कुमार के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े राम नगर मोहल्ले का सुमन कुमार उर्फ कारू, गोपाल नगर का सत्यम कुमार और लोहनी बीघा का ओमकुमार के खिलाफ पहले से भी कई अपराधी प्रकरण दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.