नवादा रेलवे स्टेशन बना ‘बर्निंग स्टेशन’! आग के कारण ट्रैफिक इंचार्ज का ऑफिस खाक

IMG 9038

देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. आग से रेलवे परिसर में स्थित सरकारी बुक स्टॉल सहित रेल यातायात निरीक्षक कार्यालय में रखे कागजात जलकर खाक हो गए. आसपास के लोगों ने रेलवे परिसर में आग की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी.

ट्रैफिक इंचार्ज का ऑफिस खाक: वहीं, सूचना पर पहुंचे रेल कर्मियों ने आनन-फानन में रेलवे परिसर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची 4 दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तबतक सरकारी बुक स्टोर में रखी सारी किताबें और रेल यातायात निरीक्षक कार्यालय में रखे कागजात जलकर खाक हो गए.

बुक स्टॉल भी जलकर राख: आग में सबसे ज्यादा नुकसान स्टेशन परिसर स्थित बुक स्टॉल में हुआ. बुक स्टॉल के संचालक ने शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है.

“किसी शरारती तत्वों के द्वारा पुराने स्टेशन में आग लगाई गई है और बुक स्टोर को आग के हवाले कर दिया गया है. इस अगलगी में बुक स्टोर में रखी किताबें, उपन्यास और मैगजीन आदि जल कर खाक हो गए. अगलगी में 10 से 15 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.”- महेंद्र प्रसाद, बुक स्टोर के संचालक

क्या बोली पुलिस?: फिलहाल इस आग की वजह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाई है. इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि अगलगी की सूचना मिली है. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. पीड़ित दुकान संचालक के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Related Post
Recent Posts