बरसात में नवादा सदर अस्पताल की खुली पोल, भारी जल जमाव के बीच मरीज का हो रहा है बुरा हाल

Sadar Hospital Nawada jpg

पहली बरसात ने ही नवादा में स्वास्थ्य व्यवस्था का पोल खोलकर रख दिया है। सदर अस्पताल का मुख्य पथ से लेकर अस्पताल परिसर स्थित दवा काउंटर, एक्सरे-रूम एवं कई वार्ड पानी में डूब गया है। जिससे आम मरीजों क़ो काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव के कारण अस्पताल कर्मी ने मरीज क़ो स्ट्रक्चर उपलब्घ नहीं कराया गया, जिसके बाद मरीज के परिजन मरीजों क़ो कांधे पर उठाकर इधर से उधर जांच और इलाज के लिए ले जाना पड़ा।

पहली बरसात ने बिगाड़ा अस्पताल का सूरत: बताया जाता है कि सोमवार की देर रात से लगातार बारिश की वजह से परिसर के दवा काउंटर,एक्सरे का कमरा, ओपीडी, नशा मुक्ति वार्ड और सिविल सर्जन कार्यालय के समीप समेत कई अन्य वार्ड में पानी का जमाव हो गया। बारिश का पानी दवा काउंटर ,एक्सरे कमरा और ओपीडी में भर गया। जिससे इलाज कराने आए मरीजों को परेशानी हुई। हालांकि ओपीडी में पानी भरने के बाद डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड मे जाकर मरीजों का इलाज शुरू किया है। दवा काउंटर मे पानी भरने से कई दवा पानी में भींग गया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts