नवादा के छात्र को IIT Bombay द्वारा आयोजित ई-समिट 2025 में “नेटवर्किंग एरिना” में किया गया आमंत्रित

2025 1image 18 27 104979560papa2025 1image 18 27 104979560papa

पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अत्र्तगत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा के छात्र राहुल शर्मा को 1 एवं 2 फरवरी 2025 को आई०आई०टी० बॉम्बे द्वारा आयोजित ई-समिट 2025 में “नेटवर्किंग एरिना” में आमंत्रित किया गया है। साथ ही उन्हें बिहार स्टार्ट-अप नीति 2022 के तहत मूल्यांकन के अगले स्तर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp