औरंगाबाद में 34 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार, 7 मामलों में पुलिस को थी तलाश

IMG 5596 jpeg

बिहार के औरंगाबाद के कासमा थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की टीम ने 34 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सली की पहचान कासमा थाना क्षेत्र के जगरूप बीघा दुगुल गांव निवासी 55 वर्षीय तपेश्वर भुइयां उर्फ कपिल भुइयां के रूप में की गई है. पुलिस ने उसे जगरूप बिगहा दुगुल गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

औरंगाबाद में नक्सली गिरफ्तार: मामले की जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि औरंगाबाद एसपी के निर्देश पर सभी थाना में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. तभी कासमा पुलिस को जानकारी मिली कि कासमा थाना कांड में फरार चल रहे नक्सली तपेश्वर भुइयां उर्फ कपिल भुइयां अपने घर जगरूप बीघा दुगुल आया हुआ है. पुलिस ने छापेमारी चाल्हो पहाड़ के बगल में एक झोपड़ीनुमा मकान से गिरफ्तार किया गया.

“नक्सली तपेश्वर भुइयां उर्फ कपिल भुइयां 34 वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके गांव बीघा दुगुल में गिरफ्तार किया. उसपर विभिन्न थानों ने सात से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.”-अमित कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय

7 मामलों में था फरार: तपेश्वर भुइयां उर्फ कपिल भुइयां के खिलाफ औरंगाबाद जिला के 4 थानों में कुल 7 प्राथमिकी नक्सली कांड एवं आर्म्स एक्ट में दर्ज हैं.
इस संबंध में सदर एसडीपीओ द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों की लगातार गिरफ्तारी से उनके हौसले पस्त हो रहे हैं. छापेमारी अभियान में कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम, एसआई राजीव कुमार, ललन प्रसाद यादव, एएसआई अरुण कुमार सिंह, पीटीसी नवीन कुमार, उपेंद्र महतो अन्य लोग शामिल थे.