लखीसराय। बन्नुबगीचा और चानन थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ कॉम्बिंग के दौरान पुलिस ने चार वर्ष से फरार चल रहे नक्सली छोटेलाल कोड़ा उर्फ माधो कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। वह मारपीट, लेवी वसूली, वाहन जलाने व कुछ अन्य मामलों में फरार चल रहा था। एसपी अजय कुमार ने रविवार को कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि वह नक्सल कांडों में लंबे समय से फरार था उसके खिलाफ जिले मे तीन मामले दर्ज हैं।
आत्म समर्पित नक्सली का रह चुका है सहयोगी
छोटेलाल कोड़ा नक्सल कांडों में लंबे समय से फरार था और आत्म समर्पित नक्सली अर्जुन कोड़ा और बालेश्वर कोड़ा का सहयोगी रह चुका है। उसके खिलाफ जिले मे तीन प्रमुख नक्सली कांड दर्ज हैं। नक्सल सर्च अभियान के दौरान विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद हुई है।
मजदूरों से मारपीट, सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाना और लेवी की मांग को लेकर मामला दर्ज है। पंचायत चुनाव के दौरान नक्सल गतिविधियों और पुलिस पर फायरिंग का मामला दर्ज है । पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पूछताछ के बाद अन्य नक्सलियों की धरपकड़ के लिए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक लखीसराय ने अभियान में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मियों को इस सफलता के लिए बधाई दी है। यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियानों को और मजबूती प्रदान करेगी।