Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

औरंगाबाद में CRPF के गश्ती दल को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, 4 प्रेशर IED बरामद

ByKumar Aditya

दिसम्बर 23, 2024
1200 675 23173325 803 23173325 1734884467415

बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुचिया जंगल से एक बार फिर पुलिस ने 4 प्रेशर आईईडी बरामद किया. नक्सलियों ने सीआरपीएफ की गश्ती टुकड़ी को उड़ाने के लिए लगाए गए 4 प्रेशर आईईडी लगाए थे. जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है.

औरंगबाद में नक्सली साजिश नाकाम

औरंगाबाद पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत 4 प्रेशर आईईडी विस्फोटक को बरामद कर नक्सली साजिश को नाकाम किया है. मदनपुर थाना अंतर्गत चक्रबंधा जंगल में दोमुहान और बंदरवा पहाड़ के पास से कुल 4 प्रेशर आईईडी बरामद किया गया. जिसमें तीन तीन किलोग्राम का 2 और चार-चार किलोग्राम का 2 आईईडी था. बरामद सभी प्रेशर आईईडी को विनष्ट कर दिया गया.

चलाया जा रहा नक्सल विरोधी अभियान

औरंगाबाद में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं औरंगाबाद पुलिस द्वारा लगातार जिले में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में औरंगाबाद पुलिस की टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन और 205 बटालियन संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू की.

दोमुहान एवं बंदरवा पहाड़ी में चलाया गया अभियान

पुलिस ने यह अभियान चकरबंधा जंगल के नजदीक दोमुहान एवं बंदरवा पहाड़ी में अभियान चलाया गया. औरंगाबाद सदर एसडीपीओ 2 अमित कुमार ने बताया कि बताया कि पुलिस बल द्वारा किए गए संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए लगातार अभियान जारी है।

“मदनपुर थाना क्षेत्र के चक्रबंधा जंगल में दोमुहान और बंदरवा पहाड़ के पास से कुल 4 प्रेशर आईईडी बरामद किया गया. जिसमें तीन तीन किलोग्राम का 2 और चार-चार किलोग्राम का 2 आईईडी था.”- अमित कुमार, एसडीपीओ, औरंगाबाद सदर 2

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *