Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नक्सलियों ने ग्रामीण पर किया हमला, कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

ByKumar Aditya

फरवरी 7, 2024
GridArt 20240207 154002063 scaled

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक शख्स की हत्या कर दी। शख्स की पहचान मिच्चा हड़मा के रूप में हुई है। शख्स का शव मंगलवार को बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसके गांव तिमापुर के बाहरी इलाके में सड़क पर मिला। घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, अज्ञात नक्सलियों के एक ग्रुप ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और हमलावरों की तलाश के लिए इलाके में अभियान शुरू कर दिया गया है।

वहीं, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने मंगलवार को पुलिस और सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि कुमारी बामे मरकाम (25) ने “खोखली” और “अमानवीय” माओवादी विचारधारा से निराशा का हवाला देते हुए सरेंडर कर दिया। उन्होंने बताया कि मरकाम के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था और वह प्रतिबंधित माओवादी संगठन की महानदी क्षेत्र समिति के तहत कालाहांडी, कंधमाल, बौध, नवागढ़ (केकेबीएन) मंडल की सदस्य थी।

गौरव राय ने कहा कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के अनुसार, उसका पुनर्वास किया जाएगा। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दंतेवाड़ा पुलिस की ओर से जून 2020 में शुरू किए गए ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत जिले में 170 नकद इनामी सहित 667 नक्सलियों ने हिंसा छोड़ दी है।