छत्तीसगढ़ में नक्सली हो गए सक्रीय, ग्रामीणों को लेकर लौट रही 2 गाड़ियों को किया आग के हवाले

117842106 5b9dde82 9862 4169 9b49 a16f8a85c971

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे ही बस्तर में नक्सलियों की सक्रियता तेज हो गई है। 7 नवम्बर को प्रथम चरण व दूसरा चरण 17 को मतदान होना है। इससे पहले नक्सलियों की ओर से कहीं पर्चा जारी कर दिया है। वहीं आगजनी की वारदातों को अंजाम देकर चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं।

इसी बीच बीती रात साप्ताहिक बाजार कोंटा से ग्रामीणों को लेकर लौट रही 2 टाटा मैजिक वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। बता दें कि कोंटा के बेलपांचा के पास नक्सलियों ने दो सवारी वाहनों में आग लगा दिया है। बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाका कोंटा विधानसभा है। नक्‍सलियों ने मौके पर चुनाव बहिष्‍कार को लेकर पर्चे भी फेंके है। अब देखना होगा कि 7 तारीख को मतदान कितने शांत तरीके से करने में निर्वाचन आयोग सफल होगा।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts