Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी, अलग-अलग जगहों पर लगाए बैनर

ByRajkumar Raju

नवम्बर 5, 2023
1600x960 2213118 mohla manpur

छत्बतीसगढ़ के बस्तर के केशकाल विधानसभा में आगामी 7 नवम्बर को मतदान होना है। ऐसे में मतदान तिथि से ठीक पहले बस्तर डिविजनल कमेटी के नक्सलियों ने केशकाल थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर बैनर पोस्टर लगाए कर एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। इतना ही नहीं माओवादियों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। बता दें कि बस्तर डिविजनल कमेटी की ओर से गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात कुंएमारी तिराहे और ग्राम रांधा में बैनर लगाया है।

साथ ही रास्ते भर में बड़ी मात्रा में अलग-अलग प्रकार के पर्चे भी फेंके हैं। इस बैनर में नक्सलियों ने आम जनता से आगामी विधानसभा चुनाव और मतदान का विरोध करने की अपील की है। इधर मामले की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी आनंद सोनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

फिलहाल छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से दोनों ही स्थानों से बैनर और पर्चे जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। पहले फेज में 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग होगी। बाकी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। वहीं चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *