Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नैय्यर हसनैन खान ने आज थाम लिया EOU की कमान, भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा…शुरू होगा अभियान

ByLuv Kush

मार्च 24, 2025
IMG 2631

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद एडीजी रैंक के आईपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खान को फिर से बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की कमान सौंपी गई है. आज सोमवार को उन्होंने कार्यभार संभाल लिया. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले भी ये इसी पद को संभाल रहे थे. 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खान लंबे समय तक ईओयू की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

इनके कार्यकाल में कई बड़े माफियाओं,सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.2021-22 में बालू के अवैध उत्खनन में संलिप्त आईपीएस अधिकारियों से लेकर डीएसपी-एसडीओ-डीटीओ-परिवहन सेवा-राजस्व सेवा-पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. एक बार फिर से नैय्यर हसनैन खान को ईओयू की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान तेज होने की संभावना है.

नैय्यर हसनैन खान ने आज आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी का प्रभार ले लिया है. चार्ज लेने के साथ ही इन्होंने ईओयू के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली है. बता दें,  बिहार कैडर में वापसी से पहले नैय्यर हसनैन खान एसएसबी में आईजी थे. 1996 बैच के अफसर नैय्यर हसनैन खान पिछले साल ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये थे.राज्य सरकार ने केंद्र से इकी सेवा को वापस करने का अनुरोध किया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने इन्हें बिहार के लिए विरमित कर दिया. बिहार आने के बाद नीतीश सरकार ने इन्हें फिर वही जिम्मेदारी दी है, जिसे छोड़कर एसएसबी के आईजी बने थे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *