NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा एक्शन, सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकाला

GridArt 20230703 195431603

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को NCP से बाहर कर दिया। पवार ने दोनों का नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया है।

सुप्रिया सुले ने अयोग्य घोषित करने के लिए लिखा लेटर 

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने सोमवार को पार्टी सुप्रीमो शरद पवार को पत्र लिखकर सांसद और पार्टी सदस्यों प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर अयोग्य घोषित करने के लिए कहा था।

पत्र में लिखी ये बात 

सुले ने पवार को लिखे पत्र में कहा- “दो संसद सदस्य प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में 9 विधायकों को शपथ दिलाने में सहायता और नेतृत्व करके पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हुए हैं। उन्होंने मीडिया के सामने खुलेआम बयान दिए हैं और पार्टी के निर्देशों और सिद्धांतों का पूरी तरह से उल्लंघन किया है। नौ विधायकों को समर्थन देने का दो संसद सदस्यों का यह निर्णय बिना सहमति के लिया। पार्टी अध्यक्ष की बिना अनुमति और पार्टी के सभी सदस्यों को विश्वास में लिए बिना ही उन्होंने ये कार्य किया। इसलिए मैं आपसे अयोग्यता याचिका दायर करने सहित उनके खिलाफ तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करती हूं।”

बता दें कि शरद पवार ने अजित पवार की बगावत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने बागी नेताओं पर कार्रवाई करने के संकेत भी दिए थे। सोमवार को उन्होंने इसका ऐलान कर दिया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.