NDA में रार, उपेंद्र कुशवाहा के लिए कौन देगा कुर्बानी?

GridArt 20231101 125410266

बिहार विधान परिषद की एक रिक्त सीट पर जदयू के प्रत्याशी दिए जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) नाराज हो गई है। अब इस नाराजगी को दूर करने को लेकर रालोमो को राज्यसभा की एक सीट दिए जाने की चर्चा है। दरअसल, जदयू के नेता भगवान सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को विधान परिषद की रिक्त सीट पर जदयू से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि वे दो जुलाई को नामांकन दाखिल करेंगे।

बीजेपी ने किया था एक विधान परिषद सीट देने का वादा

इस घोषणा के बाद ही रालोमो के माधव आनंद ने कहा कि भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने लोकसभा चुनाव के दौरान ही वादा किया था कि रालोमो को लोकसभा और विधान परिषद की एक-एक सीट मिलेगी। इसके बाद किसी के नाम की घोषणा ठीक नहीं है। हालांकि, इस मुद्दे पर एनडीए का कोई नेता बयान नहीं दे रहा है। यह सीट रामबली सिंह चंद्रवंशी की सदस्यता रद्द करने के कारण रिक्त हुई है।

रालोमो की नाराजगी दूर करने को दी जा सकती है राज्यसभा सीट

चर्चा है कि रालोमो की नाराजगी दूर करने के लिए उसे राज्यसभा की रिक्त हुई सीट दी जा सकती है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि रालोमो के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा जा सकता है। बता दें, डॉ. मीसा भारती के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र से विजयी होने के बाद राज्यसभा में उनकी सीट खाली हुई है। मीसा का कार्यकाल सात जुलाई 2028 तक था। भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के नवादा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद उनकी राज्यसभा सीट खाली है। उनका कार्यकाल नौ अप्रैल 2026 तक है।

कुशवाहा के लिए अपनी सीट की कुर्बानी कौन देगा?

अब इन दोनों सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिन पर एनडीए की जीत तय मानी जा रही है। एक सीट पर भाजपा तो दूसरी जदयू के खाते में जा सकती है। अब कुशवाहा के लिए अपनी सीट की कुर्बानी कौन देगा? हालांकि कहा जा रहा है कि जदयू अपने कोटे से रालोमो के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेज सकती है। वैसे, अभी तक नीतीश कुमार की पार्टी की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। राज्यसभा की दोनों सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना भी अभी जारी नहीं हुई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts