राज्यसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीते, नेताओं ने नेतृत्व का किया आभार

GridArt 20240221 004925397

पटना : बिहार की 6 राज्यसभा सीट के लिए एनडीए और महागठबंधन के तीन-तीन उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए. 7वां प्रत्याशी नहीं होने की वजह से चुनाव की नौबत नहीं आई. जेडीयू की ओर से संजय झा निर्विरोध चुने गए. वहीं भाजपा ने अति पिछड़ा समुदाय से आने वाली धर्मशिला गुप्ता और भीम सिंह को मैदान में उतारा था जो कि निर्विरोध विजयी रहे।

बिहार के 6 राज्यसभा उम्मीदवार निर्विरोध जीते : वहीं महागठबंध की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश सिंह, राजद नेता मनोज झा और संजय जादव भी निर्विरोध रूप से चुन लिए गए. चुनाव में जीत मिलने पर अखिलेश सिंह ने कहा कि ”मैं जनता की उम्मीद पर खरा उतरुंगा और पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाने की पूरी कोशिश करूंगा.” निर्विरोध चुने जाने पर उन्होंने शीर्ष नेतृत्व और लालू यादव का भी धन्यवाद किया।

‘लालू और राबड़ी देवी का आभार’ : राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद राजद नेता मनोज झा ने कहा कि ”मैं सदन में समाजवाद का झंडा बुलंद करूंगा. गरीब, दलित, पीड़ित के हक की बात करता रहूंगा.” मनोज झा ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के प्रति आभार प्रकट किया।

‘पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी’ : चुनाव जीतने के बाद संजय यादव ने कहा कि ”पार्टी ने मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी है, पार्टी की उम्मीद पर मैं खरा उतरने का काम करूंगा. आगामी चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा. तेजस्वी यादव की यात्रा में उमड़ रही भीड़ इस बात को तस्दीक भी करता है.”

नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने कहा कि ”मैं भारतीय जनता पार्टी का एक सिपाही हूं. एक गिलहरी की भांति पार्टी के लिए काम करने की कोशिश करूंगा. एक अति पिछड़ा समाज के बेटे को राज्यसभा पार्टी की ओर से भेजा गया. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का धन्यवाद करता हूं.”

भाजपा नेत्री धर्मशिला गुप्ता ने कहा है कि ”मुझे राज्यसभा भेज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सम्मान दिया है. आधी आबादी गौरवान्वित महसूस कर रही है. हम महिलाओं की आवाज बुलंद करते रहेंगे. मुझे जैसे कार्यकर्ताओं को राज्यसभा भेजने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं.”

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.