मकर संक्रांति के बाद एक्टिव हुआ NDA, दूसरे चरण के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का शेड्यूल तय

IMG 9629

बिहार में मकर संक्रांति के साथ ही एनडीए ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी। एनडीए ने जिलावार संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रथम चरण के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है और अब दूसरे चरण के सम्मेलन का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

दरअसल, एनडीए के जिलावार संयुक्त सम्मेलन का प्रथम चरण 15 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 तक निर्धारित है। सभी दलों के प्रदेश अध्यक्षों की उपस्थिति में होने वाले इन सम्मेलनों में पांचों दलों के जिला, प्रखंड एवं पंचायत कमिटी के पदाधिकारी भाग लेंगे। प्रथम चरण वाले सभी जिलों में जहाँ तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

अब दूसरे चरण की जिलावार संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। दूसरा चरण आगामी 27 जनवरी 2025 से शुरू होकर 1 फरवरी 2025 तक चलेगा। दूसरे चरण में 27 जनवरी को भोजपुर, 28 जनवरी को बक्सर, 29 जनवरी को कैमूर, 30 जनवरी को रोहतास, 31 जनवरी को औरंगाबाद और 1 फरवरी को गया में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।