नालंदा में NDA प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने लगाया जीत का चौका, समर्थकों के बीच जीत का जश्न शुरू

GridArt 20240604 205819512

बिहार के नालंदा जिले में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर उत्साह का माहौल है. एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार करीब एक लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. उनकी जीत तय मानी जा रही है. जीत की औपचारिक घोषणा बाकी है।

एनडीए बहुत आगे निकल गई: वहीं, बिहारशरीफ स्थित जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील के आवास पर एनडीए कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. उन्होंने सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि रुझान में एनडीए बहुत आगे निकल गई है. उनका मानना है कि एनडीए की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

जिलावासियों को शुभकामनाएं दी: ई. सुनील ने नरेंद्र मोदी को नालंदा वासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों के शासन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकसित करने का संकल्प पूरा किया है. उनका दावा है कि जद(यू) बिहार की 16 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उनके अनुसार, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार चौथी बार सांसद बनेंगे और वह 3 लाख से अधिक मतों से विजयी होंगे।

“नीतीश कुमार ने लड़कियों, महिलाओं, युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों के हित में काम किया है, इसलिए इस बार एनडीए को 35-36 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि अब एनडीए की केंद्र में सरकार बनेगी. उनके अनुसार, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.” – सुनील कुमार, एनडीए प्रत्याशी

कौशलेंद्र कुमार Vs संदीप सौरभ : नालंदा में विधायक और सांसद के बीच दिल्ली की लड़ाई का सीधा मुकाबला हो रहा था. वैसे तो पिछले एक दशक से इस सीट पर जद(यू) का कब्ज़ा रहा है. मगर इस बार की लड़ाई अहम मानी जा रही थी. क्योंकि एक ओर सीपीआई माले से पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ चुनावी दंगल में थे तो वहीं दूसरी ओर पिछले 3 बार से जीत रहे नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार थे।

विधायक और सांसद की टक्कर: कहा जाता है कि संसद भवन में बिहार से सबसे ज़्यादा सवाल पूछने वाले कौशलेंद्र कुमार हैं. वहीं दूसरी ओर माले विधायक कोरोना काल से अबतक जनता का मुद्दा मुखर होकर विधानसभा में उठाते रहे हैं. यही कारण है कि दोनों के बीच टक्कर की लड़ाई है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.