NDA उम्मीदवार लवली आनंद ने भोलेनाथ के दरबार में की जीत की दुआ, जनता से पुराना रिश्ता बताकर की बड़ी अपील

GridArt 20240525 145647044

शिवहर की जंग फतह करने के लिए बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद ने भोलेनाथ के मंदिर में मत्था टेका और जीत के लिए प्रार्थना की. इस सीट पर लवली आनंद को आरजेडी की प्रत्याशी रितु जायसवाल टक्कर दे रही हैं. वहीं AIMIM के राणा रंजित सिंह ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है. लवली आनंद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारा शिवहर की जनता से बहुत पुराना नाता है।

‘शिवहर से हमारा पुराना नाता’- लवली आनंद: लवली आनंद ने दावा करते हुए कहा कि शिवहर से मेरे परिवार का पुराना नाता है. मेरे पति आनंद मोहन को दो-दो बार जनता ने सांसद बनाया. आनंद मोहन के सवा दो साल के कार्यकाल में भी शिवहर का काफी विकास हुआ है. विपरित समय में भी जनता ने हमारा साथ दिया है।

“मेरे बेटे को भी यहां की जनता ने विधायक बनाया है. चेतन आनंद विधायक रहते हुए यहां की जनता के लिए काफी काम कर रहे हैं. तीन साल के काम से ही शिवहर चमक रहा है. बिजली, डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज है. चेतन आनंद ने कम समय में बहुत काम किया है. जनता विकास के नाम पर वोट दे.”- लवली आनंद, जेडीयू प्रत्याशी, शिवहर लोकसभा सीट

‘विकास के आधार पर जनता करे वोट’: इस दौरान लवली आनंद ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों विकास की पुरुष हमारे साथ हैं. हम काम करने वाले हैं. शिवहर पिछड़ा जिला है इसलिए जनता वोट करे. साथ ही लवली आनंद ने कहा कि अगर दूसरी जगह वोट किया जाएगा तो वह कुछ काम नहीं आएगा, वोट बर्बाद हो जाएगा. जनता काम के आधार पर वोट करे।

‘विपक्ष दिल्ली पार हो जाएगी’-आनंद मोहन: वहीं आनंद मोहन ने बिहार की चालीस की चालीस सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि कहीं कहीं पर लड़ाई दिखेगी जरूर लेकिन लड़ाई होगी नहीं. यहां की जनता से हमें काफी प्यार मिला है. साथ ही विपक्ष पर हमला करते हुए आनंद मोहन ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि यहां तो 400 पार होगा और वहां दिल्ली पार होगा।

“शिवहर में हम बहुत अच्छी स्थिति में है. शानदार जीत होगी. कौन कितने पानी में है 4 जून को पता चल जाएगा. कत्लेआम, नरसंहार, उग्रवाद,रंगदारी वाले लोगों को जनता वोट नहीं देगी.”- आनंद मोहन, पूर्व सांसद

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.