‘NDA कैंडिडेट के रिश्तेदार का फोन EVM से जुड़ा था…’ राहुल गांधी ने EVM पर उठाए सवाल

GridArt 20240616 151537426

लोकसभा चुनावों के दौरान विपक्ष ने ईवीएम का मुद्दा जमकर उठाया था। हालांकि चुनावी नतीजे कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के पक्ष में आने के बाद यह मुद्दा गायब हो गया था। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया है। राहुल गांधी ने बिजनेसमैन एलन मस्क की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में ईवीएम एक ब्लैक बाॅक्स है और किसी को इसकी जांच की इजाजत नहीं है। हमारी चुनावी प्रकिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। जब संस्थाओं में जवाब देही की कमी होती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है।

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में मुंबई की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस ने एनडीए सांसद रविंद्र वायकर के साले मंगेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मंगेश पर आरोप है कि उसने मुंबई के गोरेगांव काउंटिंग सेंटर पर पाबंदी के बावजूद मोबाइल का यूज किया था। इसके साथ पुलिस ने चुनाव आयोग के एक कर्मचारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने मुंबई नाॅर्थ पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने शिकायत दर्ज कराई थी। एनडीए प्रत्याशी रविंद्र वायकर ने इस चुनाव में मात्र 48 वोटों से जीत दर्ज की थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts