‘एनडीए चिराग पासवान को पसंद नहीं करते इसलिए उनके नेता पर बीजेपी वाले ईडी की कार्रवाई कर रहे हैं.’ लोजपा रामविलास की संसदीय बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हुलास पांडे के कई ठिकानों पर ईडी छापेमारी पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी.
‘एनडीए के अंदर शीतयुद्ध’: कांग्रेस विधान परिषद समीर कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए के अंदर अब शीतयुद्ध चल रहा है. एक तरफ जहां नीतीश कुमार बीजेपी को नीचे दिखाने का काम कर रहे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी अब चिराग पासवान के पार्टी के नेताओं पर निशाना बनाना शुरू कर दी है. यही कारण रहा है कि हुलास पांडे की ठिकाने पर लगातार ईडी की छापेमारी हो रही है.
“एनडीए गठबंधन में रहकर चिराग पासवान लगातार कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. बड़े नेताओं को लेकर भी वह बयान देते रहते हैं. इसका ही परिणाम है कि अब बीजेपी चिराग पासवान की पार्टी की बड़े नेताओं पर भी अंकुश लगाने का काम शुरू कर दी है. एनडीए के अंदर शीतयुद्ध चल रहा है. वह अब सामने भी दिखने लगा है.” -समीर कुमार सिंह, कांग्रेस विधान परिषद
नीतीश से नजदीकी नहीं भायी: समीर कुमार सिंह ने साफ-साफ कहा है कि चिराग पासवान स्पष्टवादी लोग हैं. एनडीए के अंदर नीतीश कुमार से उनकी नजदीकियां लगातार बढ़ रही है. भारतीय जनता पार्टी को यह ठीक नहीं लग रहा है. इसीलिए साजिश के तहत कहीं ना कहीं चिराग पासवान के पार्टी पर अब निशाना साधना शुरू कर दिया है.
इस बाबत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि “ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है. वह अपना काम कर रही है. कहीं भी जांच एजेंसी का दुरुपयोग भारतीय जनता पार्टी या उनके बड़े नेताओं द्वारा नहीं किया जा रहा है. जांच में जो कुछ सामने आ रहा है उसी को आधार बनाकर कार्रवाई भी की जाती है.”
पटना और बेंगलुरु में छापेमारी: बता दें कि ईडी ने हुलास पांडे के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. ईडी ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की है. पटना और बेंगलुरु के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गयी.