Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लालू के आतंक को समाप्त करने के लिए बिहार में फिर से बनने जा रही NDA की सरकार, बोले सम्राट चौधरी..यह मेरे लिए भावुक क्षण

Samrat Choudhary

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई। अब बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही एनडीए की सरकार में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं। पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने मेरे जीवन के लिए ऐतिहासिक काम किया।

सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े और दीपक प्रकाश को धन्यवाद देता हूं। इनके नेतृत्व में बिहार में मुझे विरोधी दल का नेता और प्रदेश अध्यक्ष बनाया। यह मेरे लिए भावुक क्षण है कि सरकार में काम करने के लिए विधानमंडल दल के नेता के रूप में चयन किया। इसके लिए सभी बीजेपी विधायकों को भी विशेष तौर पर धन्यवाद देता हूं।

बिहार के विकास के लिए लालू यादव के आतंक को समाप्त करने के लिए फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। वही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2024 में बिहार के सभी 40 सीटों पर बीजेपी की जीत का संकल्प हमने लिया है। वही विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में खुशहाली हो इसके लिए बीजेपी ने यह फैसला लिया।