Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एनडीए ने की बैठक, 2 अप्रैल को नामांकन करेंगे अजय मंडल

ByRajkumar Raju

मार्च 30, 2024
PhotoCollage 20240330 234610869 scaled

लोकसभा निर्वाचन हेतु राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) के सयुंक्त प्रत्याशी के नामांकन एवं चुनाव की तयारी हेतु बैठक मौर्या विवाह भवन जीरोमाइल मे आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया।

इस दौरान सांसद अजय मंडल ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी ने हर क्षेत्र में बढ़िया काम किया. तेजी से विकास हुआ. केंद्र में फिर मोदी सरकार बनेगी. अबकी बार बीजेपी 400 पार।

भागलपुर जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यशस्वी नेतृत्व में विकास की गंगा वही है जिसमें समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है। इस बार भागलपुर में पिछला रिकॉर्ड टूटेगा तथा ऐतिहासिक जीत होगी।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कार्यकर्ताओं से संयुक्त रूप से राजग गठबंधन के साथ समन्वय बनाकर बूथ स्तर तक संपर्क का आह्वान किया। दो अप्रैल को नामांकन सांसद अजय मंडल करेंगे।

लोजपा जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान ने खा की संयुक्त एनडीए अभियान चलाकर जीत का संकल्प व्यक्त किया है।

हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक ने कहा की देश की जनता ने तो अबकी बार 400 पार का मन बना ही लिया है। बिहार की देवतुल्य जनता ने भी “अबकी बार 40 पार” की ठान ली है।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष प्रसून कुमार सुमन ने कहा की भागलपुर की सीटों पर एनडीए की जीत को पक्की करना हमारा संकल्प है। इसी दिशा में हमारी पार्टी के लोग काम भी कर रहे हैं।

इस अवसर पर अर्जुन साह, लक्ष्मीकांत मंडल,कहकसा परवींन, अनिल ठाकुर, पहलाद सरकार, भवेश सिंह कुशवाहा, पीयूष पासवान, अमरसिंह कुशवाहा, संजीव कुमार, रोहित पांडेय, अभय वर्मन, नभय चौधरी, पवन मिश्रा, प्राणिक वाजपेयी सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनके कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading