बिहार उपचुनाव में संयुक्त सभाएं करेंगे एनडीए नेता

FB IMG 1729480561731

पटना। बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए नेताओं की संयुक्त चुनावी सभाएं होंगी। चारों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए के वरिष्ठ नेता एक साथ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

चुनावी रणनीति तय करने को लेकर रविवार को एनडीए नेताओं की बैठक उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग में हुई। इसमें एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक में इस पर सहमति बनी कि चारों विधानसभा में निचले स्तर तक एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं का बेहतर ढंग से समन्वय कैसे स्थापित किया जाय। सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताने को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद संजय झा, प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, लोजपा (आर) के राजू तिवारी आदि मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.