पटना।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनावी मैदान में उतरेगा। मंगलवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं और इसको लेकर कोई भ्रम नहीं है।
एनडीए पूरी तरह एकजुट, चुनावी तैयारी जोरों पर
डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन चट्टानी एकता के साथ चुनाव की तैयारी में जुटा है। डबल इंजन की सरकार ने बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, और नीतीश कुमार इस परिवर्तन के केंद्र में हैं।
“नीतीश कुमार एक कर्मयोगी हैं जो निस्वार्थ भाव से बिहार के विकास के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं,” – डॉ. जायसवाल
पीएम मोदी का दौरा और जदयू नेताओं की सराहना
डॉ. जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे के लिए उन्होंने केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का आभार व्यक्त किया।
“संजय झा का मिथिलांचल के विकास में योगदान ऐतिहासिक है। उन्होंने केंद्र में लगातार मिथिला की आवाज बुलंद की है,” – डॉ. जायसवाल