“बिहार की सभी चार सीटों पर उपचुनाव जीतेगा NDA”, भाजपा नेता दिलीप जायसवाल का दावा
भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य की सभी चार विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा, जहां अगले महीने उपचुनाव होंगे।
‘हम सभी सीटें जीतेंगे’
बता दें कि बिहार की रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। ये सभी सीटें इस साल की शुरुआत में विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गई थीं। जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि राजग मजबूत प्रदर्शन करेगा। हम इमामगंज सीट बरकरार रखेंगे, जो हमारे सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के पास थी। हम सभी सीटें जीतेंगे।”
एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री जायसवाल ने कहा, ‘‘राजग के सभी घटक दल उपचुनावों और पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमत हो गए हैं। विवरण उचित समय पर साझा किया जाएगा।”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.