मिथिलांचल में NDA का बजा डंका! जीत की ओर बढ़ रहे हैं तीनों प्रत्याशी, महागठबंधन को छोड़ा पीछे

GridArt 20240604 130736858

दरभंगाः मिथिलांचल में एनडीए जीत ओर आगे बढ़ रहा है. दरभंगा, मधुबनी, और झंझारपुर से तीनों प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. दूसरे राउंड में मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर 15516 मत से आगे चल रहे हैं. भाजपा को 51571 मत प्राप्त हुए. दूसरे नंबर पर राजद को 36055 मत प्राप्त हुए. एनडीए से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि 400 पार का नारा साकार हो रहा है।

“आज संपूर्ण देश में मतगणना का काम प्रारभ हो चुका है. नरेंद्र मोदी देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. सम्पूर्ण देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए मतदाता अपना अपना मत दिए. अबकी बार 400 पार का नारा साकार होने जा रहा है.” -गोपाल जी ठाकुर, एनडीए उम्मीदवार, दरभंगा

‘इंडिया गठबंधन की होगी जीत’: इंडिया गठबंधन की ओर से राजद के उम्मीदवार ललित यादव मतगणना हॉल में प्रवेश करते हुए मिडिया से बात की. कहा कि “हमलोगों का रुझान बहुत अच्छा रहेगा. हमलोग बहुत वोट से जीतेंगे. गिनती औपचारिकता मात्र है. बिहार में इंडिया गठबंधन का बेहतर रुझान रहेगा. हमलोग धरातल पर रहकर चुनाव लड़ते हैं. हम कभी हारे नहीं हैं.”

मधुबनी में अशोक यादव आगेः दूसरी ओर मधुबनी में कड़ी सुरक्षा व्यव्स्था के बीच आरके कॉलेज परिसर में मतगणना जारी है. आरके कॉलेज के बाहर व अंदर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. पहले चक्र के मतगणना बाद एनडीए समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच लगभग आधे घंटे बाद शुरू हुई मतगणना शुरू से ही मधुबनी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सांसद डा. अशोक कुमार यादव आगे चल रहे हैं।

जीत की ओर रामप्रीत मंडलः झंझारपुर में भी जदयू प्रत्याशी सांसद रामप्रीत मंडल आगे चल रहे हैं. दूसरे चरण में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड के रामप्रीत मंडल को 12641 विप सुमन कुमार महासेठ को 6883 मत, गुलाब यादव 1526 मत मिले हैं. तीसरे राउंड में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से की वर्तमान सांसद भाजपा के अशोक यादव 9986 वोट से आगे चल रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.