Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खगड़िया लोकसभा में NDA के लोजपा(रामविलास) उम्मीदवार राजेश वर्मा ने किया नामांकन

PhotoCollage 20240416 184220473 scaled

खगड़िया लोकसभा सीट से एनडीए के लोजपा रामविलास पार्टी के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा, जेडीयू और लोजपा रामविलास पार्टी के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। नामांकन के दौरान सैकड़ों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता समाहरणालय के समक्ष उपस्थित रहे।

नामांकन करने के बाद कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया। पत्रकारो से बात करते हुए एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाएं है उसको धरातल पर उतारने का काम करेगें। और खगड़िया के विकास में हरसंभव योगदान देंगे। नामांकन करने के बाद राजेश वर्मा ने रोड शो किया और जेएनकेटी मैदान में सभा को संबोधित भी किया।

राजेश वर्मा पेशे से सर्राफा व्यापारी हैं

बताते चलें कि राजेश वर्मा पेशे से सर्राफा व्यापारी हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं। उनका खानदानी व्यवसाय भागलपुर के साथ ही पटना, समस्तीपुर और खगड़िया में भी फैला हुआ है। साथ ही वह बड़े बिल्डर एवं डेवलपर कंपनी के मालिक भी हैं।

उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 2017 में राजेश ने भागलपुर नगर निगम के जरिए राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा और पहली बार में ही डिप्टी मेयर बन गए। डिप्टी मेयर रहते हुए ही इन्होंने सक्रिय राजनीति में भी कदम बढ़ाया।

चिराग पासवान के वफादार साथी

राजेश वर्मा लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष से लेकर प्रवक्ता तक कई पदों पर रह चुके हैं। राजेश वर्मा पर चिराग पासवान ने भरोसा जताया है और उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया। ढाई साल पहले जब लोजपा दो हिस्से में बंट गई, तब भी राजेश वर्मा पूरी इमानदारी और वफादारी के साथ चिराग पासवान के साथ नजर आए।

कई मौके पर वह चिराग पासवान के साथ खड़े नजर आए। चिराग को भी ऐसे ही वफादार साथी की जरुरत थी, जो उन्हें राजेश वर्मा में मिली और उन्हें महबूब अली कैसर की जगह पार्टी से अपना उम्मीदवार घोषित किया।

बता दें कि, 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। वहीं पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रकिया पूरी हो चुकी है। वहीं तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रकिया चल रही है।

तीसरे चरण के नामांकन के लिए अंतिम दिन 19 अप्रैल है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जाएगी। खगड़िया में राजेश वर्मा का मुकाबला सीपीआईएम के प्रत्याशी संजय कुमार कुशवाहा से होगा।