NED Vs AFG: पहली बार विश्व कप में आमने-सामने नीदरलैंड-अफगानिस्तान, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

GridArt 20231103 085552290

वनडे विश्व कप 2023 में आज नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दोपहर 2 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, विश्व कप में पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। टूर्नामेंट में जहां एक तरफ अफगानिस्तान ने 6 में से तीन मैच जीते हैं तो वहीं नीदरलैंड ने 6 में से 2 मैच जीते हैं।

अफगानिस्तान के लिए आज का मैच बेहद खास होने वाला है क्योंकि अभी भी अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस है अगर टीम आज जीत जाती है तो सेमीफाइनल की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाएगी। दूसरी तरफ सेमीफाइनल की रेस में नीदरलैंड की टीम भी है लेकिन उसके इतने चांस नहीं है क्योंकि नीदरलैंड ने महज 2 ही मैच जीते है। ऐसे में अब नीदरलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करने की कोशिश करेगी।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें, वनडे क्रिकेट में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 9 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 7 में अफगानिस्तान और 2 मैचों में नीदरलैंड ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच साल 2022 जनवरी में खेला गया था। इसके अलावा विश्व कप में ये दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होने वाली हैं। ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि, विश्व कप में एक-दूसरे के खिलाफ वो जीत के साथ शानदार आगाज करें।

दोनों टीमों के टॉप खिलाड़ी

अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में हशमतुल्लाह शहीदी और गुरबाज काफी शानदार फॉर्म में है और टीम के लिए लगातार रन भी बना रहे हैं। विश्व कप 2023 में हशमतुल्लाह शहीदी अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। इसके अलावा गेंदबाजी में राशिद खान शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। राशिद के नाम इस विश्व कप में अभी तक 7 विकेट है।

वहीं बात अगर नीदरलैंड के खिलाड़ियों की करें तो, टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स कमाल की बल्लेबाजी कर रहे है और अभी तक इस विश्व कप में 204 रन भी बना चुकें है जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। वही गेंदबाजी में बास जे लीडे अच्छी फॉर्म में है और अभी 11 विकेट भी अपने नाम कर चुकें है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts