संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गिरफ्तार नीलम ने बताया क्यों किया ये सब; कहा.. हम किसी संगठन से नहीं, बेरोजगार हैं

nilam

संसद की सुरक्षा में चूक का बुधवार (13 दिसंबर) को बड़ा मामला सामने आया. पहले दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए. फिर इसी दौरान पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली केन लेकर दो लोगों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि संसद परिसर में प्रदर्शन करने वालों की पहचान नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है. इस दौरान दोनों तानाशाही नहीं चलेगी, भारत माता की जय, जय भीम और जय भारत के नारे लगा रहे थे.

नीलम को जब पुलिस ले जा रही थी तो उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण ये सब किया है. उन्होंने कहा, ”हम हकों की बात करते हैं तो लाठीचार्ज करके अंदर डाल दिया जाता है. टॉर्चर किया जाता है. हम स्टूडेंट हैं. हम किसी संगठन से नहीं हैं, बेरोजगार हैं. हर जगह हमारी आवाज को दबाने की कोशिश करते हैं. तानाशाही नहीं चलेगी. भारत माता की जय.”

नीलम की मां ने क्या कहा?
नीलम की मां ने कहा कि मेरी बेटी परेशान थीं. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ”मेरी लड़की बेरोजगारी के कारण तंग थी. मैंने बेटी से बात की, लेकिन इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया. नीलम हमेशा कहती थी कि मैं काफी पढ़ी हुई हूं, लेकिन नौकरी नहीं है.”

दरअसल नीलम, अमोल शिंदे के अलावा पुलिस ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूदकर धुआं फैलाने को लेकर सागर और मनोरंजन को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पूरे में छह लोग शामिल रहे हैं, लेकिन दो अभी फरार चल रहे हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts