नीरज कुमार ने दिया सम्राट चौधरी को ऑल्टीमेटम, कहा- फर्जी डिग्री कहां से लाए हैं, बताइए…
पटना: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए सवालों की झड़ी लगा दी. जेडीयू ने प्रेस कांफ्रेंस कर ना सिर्फ सम्राट चौधरी की बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर स्मृति ईरानी तक की डिग्री पर सवाल खड़े किए. नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी आजकर बहुत ज्ञान दे रहे हैं. जबसे पगड़ी धारण किया है तबसे और भी ज्यादा बहुत ज्ञान दे रहे हैं।
नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी के इलेक्शन एफिडेविट में 2005 में इनका नाम है राकेश कुमार पिता शकुनी चौधरी. 2010 के चुनाव में है सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार पिता शकुनी, उसके बाद 2020 के चुनाव में है सम्राट चौधरी. पिता शकुनी चौधरी. यह सवाल इसलिए जरूरी है क्योंकि उन्होंने लिखा है कि मैंने डी लिट् की डिग्री ली है. इसके दस्तावेज में लिखा है कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से सम्राट चौधरी ने डिग्री ली है।
नीरज कुमार ने आगे कहा कि हमें भी लगा कि इतना पढ़े लिखे हैं, बहुत बड़े विश्वविद्यालय से पढ़ें हैं तो हमने सर्च किया. हमने तो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का नाम सुना था लेकिन इस यूनिवर्सिटी का नाम नहीं सुना. एफिडेविट में ये नहीं लिखा है कि डिग्री तो लिया लेकिन ग्रेड क्या आया आपको?
जनता दल यूनाइटेड ने सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा किपढ़ने के समय जब इतना खेल करेंगे तो राजनीति में कितना खेला करेंगे. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बहुत चर्चित है लेकिन कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के तथ्य कहां है? ये गंभीर विषय है. जिस यूनिवर्सिटी से पास आउट होने का दावा किया है,उसके बारे में कोई सही जानकारी नहीं दी. सम्राट चौधरी ने ना तो रोल नंबर बताया ना ही डिग्री प्राप्त करने के साल की ही जानकारी दी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.