Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

NEET 2025: परीक्षा केंद्रों तक पुलिस सुरक्षा में पहुंचाए जाएंगे प्रश्नपत्र, कोचिंग संस्थानों पर भी नजर

ByKumar Aditya

अप्रैल 29, 2025
neet 2 jpg

नई दिल्ली: आगामी NEET-UG 2025 परीक्षा के सुचारु और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से सख्त कर दिया है। इस बार परीक्षा 4 मई को देशभर के 550 से अधिक शहरों के 5,000 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

प्रश्नपत्र पुलिस सुरक्षा में पहुंचेंगे

मंत्रालय के निर्देश पर प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट को कड़ी पुलिस निगरानी में परीक्षा केंद्रों तक भेजा जाएगा। इस दौरान बहुस्तरीय तलाशी की व्यवस्था होगी और गोपनीयता बनाए रखने के लिए केंद्रवार निगरानी तंत्र को सक्रिय किया गया है।

जिलास्तरीय समन्वय समितियां सक्रिय

पिछले वर्ष की परीक्षा में कथित पेपर लीक और अनियमितताओं को देखते हुए मंत्रालय इस बार कोई चूक नहीं करना चाहता। जिलास्तरीय समन्वय समितियों को पूरी तरह सक्रिय किया गया है, जो परीक्षा सामग्री के सुरक्षित परिवहन और केंद्रों पर वितरण की निगरानी करेंगी।

कोचिंग संस्थानों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर

परीक्षा से पहले किसी भी संदिग्ध या धोखाधड़ी से जुड़ी गतिविधि को रोकने के लिए कोचिंग संस्थानों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की भी सख्त निगरानी की जा रही है। शिक्षा मंत्रालय ने सभी जिलाधिकारियों (DM) और पुलिस अधीक्षकों (SP) के साथ बैठक कर सभी सुरक्षा उपायों को अंतिम रूप दिया है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *