इटावा जिले में किसान और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी ने पहले प्रयास में नीट परीक्षा पास करके जिले का नाम रोशन किया। ताखा ब्लॉक क्षेत्र के गांव पुरेला के किसान अखिलेश अग्निहोत्री व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वंदना अग्निहोत्री की बेटी श्रद्धा ने मां की देखरेख में कक्षा पांच तक प्राइमरी स्कूल में शिक्षा पाकर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास की।
कक्षा 06 से 12 तक नवोदय विद्यालय सामहों भरथना में 2022 में पास की। सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं में बेहतर अंकों के साथ विद्यालय में नाम रोशन किया। दक्षणा फाउंडेशन प्रवेश परीक्षा पास करके दक्षणा वैली पुणे महाराष्ट्र से स्कालरशिप के तहत नीट की तैयारी की। पहले प्रयास में 720 में 650 अंक प्राप्त करके परीक्षा पास करके अपने गांव का गौरव स्थापित कर दिया।
अपनी सफलता का श्रेय माता पिता को देते हुए कहा इनके अथक प्रयासों से स्वास्थ्य सेवा में जाने का मौका मिला। एक साल की काउंसिलिंग से पहले माता पिता के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण की, ट्यूशन नहीं ली। काफी संख्या में लोगों ने श्रद्धा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एसएस मेमोरियल के कई मेधावी हुए सफल
सैफई।स्थानीय एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के कई छात्र छात्राओं ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय को गौरवांवित किया। विद्यालय की ओर से इन विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएन यादव ने बताया कि छात्र देवराज तिवारी ने 720 में से 680 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा अरनव सैनी ने 720 में से 623 अंक, प्रियांशु ने 720 में से 630 अंक एवम अनामिका शर्मा ने 603 अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक शिवपाल सिंह यादव, डायरेक्टर आदित्य यादव, कार्यवाहक प्रबंधक कर्मराज यादव एवम प्रधानाचार्य एस एन यादव ने बधाई एवम हार्दिक शुभकामनाएं दी।