EducationExamsNationalResult

NEET UG 2024 का सेंटर वाइज और शहरवार परिणाम जारी, जानें कैसे करें चेक

Google news

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज यानी 20 जुलाई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2024 के लिए सेंटर वाइज और शहरवार परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि 18 जुलाई को, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने एनटीए को शहर और केंद्र प्रारूप में नीट यूजी 2024 परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया था।

NEET UG 2024 परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों NEET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को परिणाम देखने के लिए अपना राज्य, शहर चुनना होगा और अपने केंद्र का नाम और केंद्र संख्या देखनी होगी।

NTA को छात्रों की पहचान गुप्त रखने का भी दिया था निर्दश

सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को छात्रों की पहचान गुप्त रखते हुए परिणाम जारी करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पेपर लीक केवल हजारीबाग के केंद्रों तक सीमित है, परिणामों के संपूर्ण डेटा का विश्लेषण बहुत जरूरी है।

कैसे चेक करें रिजल्ट

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद “NEET परिणाम 2024 केंद्रवार सूची” टैब पर क्लिक करें।

इसके बाद रोल नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।

इसके बाद NEET 2024 परिणाम केंद्र और शहरवार स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

फिर NEET 2024 का परिणाम सहेजें और डाउनलोड करें।

इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें।

डायरेक्ट लिंक- https://neet.ntaonline.in/frontend/web/common-scorecard/index

बता दें कि नीट यूजी 2024 की पुन: परीक्षा 23 जून को 1563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिन्हें 5 मई, 2024 को आयोजित मूल परीक्षा के लिए ग्रेस अंक दिए गए थे। इस पुन: परीक्षा के परिणाम 30 जून, 2024 को जारी किए गए थे। NEET 2024 पुन: परीक्षा 7 परीक्षा केंद्रों – छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मेघालय और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण