रोहतास: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया. रोहतास जिले की अंजलि रोहतास जिला की टॉपर बनी है. अंजलि पीसीएमएम अमझोर की छात्रा है. बिहार में उसे नौवां स्थान मिला है. अंजली ने ना सिर्फ अपने गांव बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि अंजलि के पिता जय प्रकाश सिंह ऑटो ड्राइवर हैं. मां गृहिणी है. अंजली के पिता ने आर्थिक कमी के बावजूद बेटी को पढ़ाया।
राज्य में 9 वें स्थान पर आने की खुशीः अंजलि ने बताया कि स्टेट की टॉप 10 लिस्ट में उसके शामिल होने की जानकारी सबसे पहले उसके एक सर के मार्फत से मिली. इसके बाद तो फोन कॉल्स और बधाईयों का तांता लग गया. उसके गांव सुजानपुर में बधाई देने को लेकर लोग पहुंच रहे हैं. अंजलि को मिठाइयां खिला रहे हैं. पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
‘ मैं अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षक को देना चाहती हूं. जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आगे चल कर आईएएस बनना चाहते हैं. यही मेरा सपना है.’- अंजलि, जिला टॉपर, रोहतास
भावुक हो गए अंजलि के पिता: राज्य भर में बेटी के 9 वें स्थान पर आने की खबर जैसे ही पिता को लगी वह मिठाइयां ले आए. बेटी को मिठाई खिलायी. इस दौरान वह भावुक हो उठे. बता दें कि अंजलि के पिता पहले अहमदाबाद में रहते थे. पिता, नरेंद्र सिंह की तबीयत खराब रहने के कारण वह वापस गांव आ गए।
दुकान बेचकर ऑटो खरीदाः इसके बाद उन्होंने साड़ी की दुकान खोली, लेकिन दुकान नहीं चली. दुकान बेचकर ऑटो खरीदा और अब वह परिवार का खर्च वहन कर रहे हैं. ऑटो ड्राइवर जयप्रकाश सिंह की बेटी है. अंजली दो बहनों में बड़ी है. छोटी बहन अदिति कुमारी नौवीं की छात्रा है।