न वंदे भारत, न अमृत भारत, भागलपुर के रास्ते खुली इस ट्रेन का एक झलक पाने को उमड़ी भीड़

PhotoCollage 20240117 015349719

मुंगेर मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल-पटना के रास्ते पहली बार नई दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) के लिए तेजस राजधानी का परिचालन शुरू हुआ है. जैसे ही घड़ी पर 07:25 बजे का समय हुआ और तेजस राजधानी एक्सप्रेस स्टेशन पर आकर रुकी. लोग खुशी से झूम उठे. ढोल नगाड़े बजाते हुए ट्रेन पर फूलों की वर्षा की गई. ड्राइवर और गार्ड को फूलों का माला पहनाई और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. लोगों ने कहा कि जमालपुर-किऊल-पटना के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराने की मांग 20 वर्षों से चल रही थी. इसके लिए जन आंदोलन भी हुआ था.

ढोल-नगाड़े की थाप पर प्लेटफॉर्म पर लोगों ने जमकर डांस किया. ट्रेन के आगमन पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. लोगों ने बताया कि मुंगेर एक ऐतिहासिक जिला होते हुए भी एक वीआइपी क्लास के ट्रेन परिचालन के बिना अधूरा था. जमालपुर-किऊल-पटना के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराने की मांग 20 वर्षों से चल रही थी.

मुंगेर के वर्तमान भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि अंग क्षेत्र के लोगों का बहुत पुरानी मांग थी जो आज पीएम मोदी के आशीर्वाद से पूरी हुई है. भागलपुर और मुंगेर के लोग बहुत खुश हैं. इतना ही नही इस माह और तीन ट्रेनों का सौगात मुंगेरवासियों को मिलने ली है.

तेजस राजधानी एक्सप्रेस हर सोमवार को अगरतला से चलेगी और मंगलवार की शाम नई दिल्ली जाने से पहले भागलपुर और जमालपुर में रुकेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से बुधवार की शाम रवाना होगी. इसी ट्रेन से जमालपुर और भागलपुर के लोग नॉर्थ ईस्ट भी जा सकेंगे.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.