‘ना झुकूंगा, ना BJP में जाऊंगा.. चाहे जेल में डाल दो’ केंद्र पर जमकर बरसे केजरीवाल, बोले- भाजपा में शामिल होने को कह रहे
शराब घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी में शामिल कराने के लिए ईडी के जरीए उन्हें और उनकी पार्टी के नेताओं को परेशान किया जा रहा है हालांकि, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि ना वे झुकेंगे और ना ही बीजेपी में जाएंगे, चाहें उन्हें जेल में ही क्यों न डाल दिया जाए।
दरअसल, रविवार को सीएम केजरीवाल रोहिणी के सेक्टर-41 में दो नए स्कूल भवनों की आधारशिला रखने के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर आपत्ति जताई और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये लोग संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के पीछे पड़े हैं, उनका क्या कसूर था। मनीष सिसोदिया का कसूर था कि वो अच्छे स्कूल बना रहे थे और सत्येंद्र जैन अच्छे अस्पताल बना रहे थे। आज ये लोग हमारे पीछे पड़े हुए हैं।
केजरीवाल ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि मनीष सिसोदिया ने घोटाला किया है। वे सुबह 6 बजे उठकर स्कूलों के चक्कर लगाते थे। केजरीवाल को भी जेल में डाल दो लेकिन अच्छे स्कूल और अच्छे अस्पताल जरूर बनेंगे। करोड़ों का लोगों का आशीर्वाद मेरे ऊपर है। मैं भी झुकने वाला नहीं हूं। कहते हैं बीजेपी में आ जाओ सात खून माफ, क्यों जाएं बीजेपी में?
सीएम ने कहा कि आज ये लोग चाहकर भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पा रहे हैं क्योंकि करोड़ों बच्चों के मां-बाप का आशीर्वाद हमारे साथ है। उनके बच्चों को हमने स्कूलों में पढ़ाया है। करोड़ों लोग का फ्री में इलाज कराया है, उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। जितना षड्यंत्र करना है कर लें लेकिन कुछ हासिल नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि हम लोग स्कूलों, मोहल्ला क्लिनिक या अस्पताल का उद्घाटन करने जाते हैं तो लोग हाय-हाय करने पहुंच जाते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.