Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पश्चिम चंपारण में जाली नोट के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, 55,100 रुपए के नोट बरामद

ByLuv Kush

नवम्बर 16, 2024
IMG 7109 jpeg

बिहार की पश्चिम चंपारण जिला पुलिस ने 55100 रुपए के भारतीय जाली नोट के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जाली नोट का अंतरराष्ट्रीय तस्कर जाली नोट की बड़ी खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। सूचना के सत्यापन के लिये विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर छपमारी का निर्देश दिया गया। प्रियदर्शी ने बताया कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के कंगली थाना क्षेत्र से पुलिस ने कंगली हॉल्ट से करीब 200 मीटर उत्तर सैनिक रोड के पास से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार व्यक्ति लवकुश कुमार सिंह नेपाल के पर्सा जिला केवीरगंज मुरली गांव का रहने वाला है।इसके पास से 500 रूपया का 99 पीस तथा 200 रुपया का 28 पीस भारतीय जाली नोट बरामद किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *