भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार की रात करीब 11 बजे कस्टम चेक पोस्ट बैरियर खोलने को लेकर जमकर बवाल हुआ।
नेपाल के कुछ नागरिकों और माड़र (नेपाल) थाना के पुलिस कर्मियों ने भारतीय सीमा में घुसकर कस्टम चेक पोस्ट की खिड़की तोड़ डाली। इतना ही नहीं, वहां तैनात निजी सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की। इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही भारतीय क्षेत्र के लोगों ने हस्तक्षेप किया। एक व्यक्ति को पकड़कर जयनगर थाना की पुलिस के सुपुर्द किया गया।