Netflix ने ‘आईसी-814’ के कंटेंट में किया बदलाव

Ic814

नई दिल्ली। सरकार के दबाव में Netflix इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने वेब सीरीज ‘आईसी-814 द कंधार हाईजैक’ में दिखाए गए इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहर्ताओं के असली नाम जोड़ दिए गए हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को Netflix इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को तलब किया। मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने वेब सीरीज में कुछ तत्वों के चित्रण पर सरकार की कड़ी असहमति जताई। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि वेबसीरीज के चलते समाज के एक बड़े वर्ग की भावनाएं आहत हुईं है। ऐसे विषयों से निपटने में संवेदनशील होने की जरूरत है।

जाजू से मुलाकात के बाद नेटफ्लिक्स इंडिया में कंटेंट उपाध्यक्ष शेरगिल ने एक बयान में कहा कि वेबसीरीज ‘आईसी-814 द कंधार हाईजैक’ में नामों को लेकर जताई गई आपत्ति को अपडेट किया गया है, जिसमें अपहरणकर्ताओं के कोड नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सीरीज में कोड नाम वास्तविक घटना के दौरान इस्तेमाल नामों को दर्शाते हैं। अपहरणकर्ताओं के वास्तविक नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्रत्त्ी और शाकिर थे।

हालांकि, सीरीज में आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए गए कोड नामों भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ का उल्लेख किया गया है। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार फिल्म निर्माताओं को किसी चीज को गलत तरीके से चित्रित करने से पहले सोचना होगा। आप उदार हो सकते हैं, लेकिन आप संस्थानों को गलत तरीके से चित्रित नहीं कर सकते।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.