Netflix ने भारत में बंद की पासवर्ड शेयरिंग सुविधा, नहीं मानने पर यूजर को भेजा जाएगा अलर्ट
ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि भारत में अब पासवर्ड शेयरिंग नहीं की जा सकेगी। जल्द ही कंपनी उन यूजर्स को अलर्ट भेजना शुरु करेगी जो अपने अकाउंट पासवर्ड दूसरों के साथ शेयर कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नेटफ्लिक्स ने मई में 100 से अधिक देशों में पेड शेयरिंग फीचर लॉन्च किया था। वर्तमान में कंपनी को सबसे ज्यादा इनकम इसी से हो रही है।
Netflix ने बयान जारी कर दी सूचना
कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि नेटफ्लिक्स खाता एक परिवार द्वारा उपयोग के लिए है। उस घर में रहने वाला हर कोई नेटफ्लिक्स का उपयोग कर सकता है, चाहे वे कहीं भी हों। घर पर, चलते-फिरते, छुट्टी पर -और ट्रांसफर प्रोफाइल और एक्सेस और डिवाइस प्रबंधित करने जैसी नई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। परन्तु इन सुविधाओं को उपयोग घर से बाहर नहीं किया जा सकेगा।
Netflix द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रत्येक क्षेत्र में राजस्व अब प्री-लॉन्च से अधिक है, साइन-अप पहले से ही अधिक है। कंपनी ने बताया कि इस वर्ष की दूसरी तिमाही में 5.9 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया। इसके अलावा, अब पेड शेयरिंग लगभग सभी शेष देशों में शुरू हो रहा है और अधिकांश विश्व में इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा।
नेटफ्लिक्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी स्पेंसर एडम न्यूमैन ने कहा कि इस साल हमारी अधिकांश राजस्व वृद्धि नई भुगतान वाली सदस्यता के माध्यम से मात्रा में वृद्धि से हुई है, और यह काफी हद तक हमारे भुगतान साझाकरण रोलआउट से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि हम अभी भी पूरे वर्ष 2023 के ऑपरेटिंग मार्जिन को 18 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक लक्षित कर रहे हैं।
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्लेटफ़ॉर्म “उधार लेने वाले परिवारों को पूर्ण भुगतान वाली नेटफ्लिक्स सदस्यता के साथ-साथ हमारी अतिरिक्त सदस्य सुविधा के लिए स्वस्थ रूपांतरण देख रहा है”।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.