नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 में किया बड़ा उलटफेर, द. अफ्रीका को 38 रनों से हराया
नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को 38 रनों से मात दे दी. धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड्स ने इतिहास रच दिया.
वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित इस मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 246 रनों चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42.4 ओवर में 207 रन पर ढेर हो गई. इससे पहले रविवार 15 अक्टूबर को ही अफगानिस्तान ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था.
नीदरलैंड ने खड़ा किया 245 रनों का स्कोर
स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी की मदद से नीदरलैंड ने खराब शुरुआत से उबरकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित मैच में 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रनों चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ, जिससे मैच को 43 ओवर का कर दिया गया.
बादल छाए हुए थे और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कैगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और लुंगी एनगिडी ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाकर नीदरलैंड का स्कोर 34वें ओवर में सात विकेट पर 140 रन कर दिया. इन तीनों तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए.
दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम पांच ओवर में 68 रन लुटाए
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हालांकि अंतिम ओवरों में रन प्रवाह रोकने में नाकाम रहे. उन्होंने अंतिम पांच ओवर में 68 रन लुटाए. एडवर्ड्स ने 69 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल हैं. उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर अतिरिक्त रन (32) का रहा. एडवर्ड्स को निचले क्रम के बल्लेबाजों से अच्छा सहयोग मिला. उन्होंने रीलोफ वान डर मर्व (19 गेंदों पर 29 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. दसवें नंबर के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने 9 गेंद पर नाबाद 23 रन का योगदान दिया.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.