नीदरलैंड की टीम ने गुरुवार को वर्ल्ड कप क्वालिफायर का सबसे बड़ा उलटफेर किया। स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उसने 42.5 ओवर में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस धमाकेदार जीत के साथ ही उसने वर्ल्ड कप में शानदार एंट्री मारी। नीदरलैंड श्रीलंका के बाद वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली 10वीं टीम बन गई है। ये उलटफेर इसलिए भी सबसे बड़ा रहा क्योंकि स्कॉटलैंड ने वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे को हराकर सुपर-6 की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर कब्जा जमाया था। उसका टिकट लगभग फाइनल लग रहा था, लेकिन नीदरलैंड ने उसे ही शिकस्त वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया।
बास डी लीड बने हीरो
इस मैच के हीरो नीदरलैंड के ऑलराउंडर बास डी लीड रहे। उन्होंने पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक जमाया। डी लीड ने 92 गेंदों में 7 चौके-5 छक्के ठोक 123 रन जड़े। वहीं निचले क्रम पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 25 और साकिब जुल्फीकार ने 33 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को 42.5 ओवर में ही जीत दिला दी। इस जीत के बाद नीदरलैंड नेट रन रेट के मामले में स्कॉटलैंड से ऊपर आ गई। इसके बाद उसने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया।
इस समीकरण से किया क्वालिफाई
नीदरलैंड को इस मैच में नेट रन रेट बेहतर करने के लिए 9 रन से कम या 48.3 ओवर से पहले जीत दर्ज करनी थी। नीदरलैंड और स्कॉटलैंड दोनों ने सुपर-6 में 5 में से 3 में जीत दर्ज की। इससे उनके पास 6 अंक हुए, लेकिन नीदरलैंड ने +0.160 की नेट रन रेट के साथ क्वालिफाई किया। जबकि स्कॉटलैंड +0.102 की नेट रन रेट के साथ क्वालिफाई करने से चूक गई।