कभी फीस के 275 रुपए भी नहीं थे, आज बन गए करोड़ों के मालिक, पूर्व कोच की जुबानी रोहित शर्मा की कहानी
भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार खेल दिखाते हुए लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज फाइन जगह बना ली है। अब, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह से अपनी टीम को लेकर चला है उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। रोहित शर्मा ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज किया। लेकिन कहते हैं न कि कोई भी व्यक्ति बिना मेहनत के आगे नहीं बढ़ता है। ऐसा ही हाल कुछ रोहित शर्मा का है, जिन्होंने अपने जीवन में गरीबी से लेकर उन सभी दुख-दर्दों को झेला है जो आम लोग महसूस करते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि रोहित शर्मा को दुनिया के महान कप्तान और क्रिकेटर बनाने वाले उनके पूर्व कोच दिनेश लाड़ ने कहा है।
पूर्व कोच ने बताई रोहित शर्मा की कहानी
न्यूज 24 से खास बातचीत में रोहित शर्मा के पूर्व कोच दिनेश लाड़ ने कहा है कि रोहित शर्मा बल्लेबाज नहीं बल्कि एक स्पिनर बनना चाहते थे। उन्होंने बताया कि रोहित मुंबई के डोंबिवली में गली क्रिकेट खेलते थे। कोच दिनेश लाड़ कहते हैं कि रोहित शर्मा पर मेरी नजर पहली बार एक मैच के दौरान पड़ी थी।
One 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥 push. 🇮🇳 pic.twitter.com/SORYqSTXG6
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 15, 2023
रोहित के पास फीस भरने के पैसे नहीं थे
दिनेश लाड़ ने आगे कहा, ”जब रोहित मेरे पास आये थे तब उनके पास फीस भरने के लिए 275 रुपए भी नहीं थे। उनके टैलेंट को देख कर स्कूल ने उन्हें फ्री शिप दिया। आज मुझे खुशी है कि रोहित सफेद गेंद का घातक बल्लेबाज बन गया है।”
𝗢𝗻𝗲 𝘀𝘁𝗲𝗽 𝗰𝗹𝗼𝘀𝗲𝗿! 🏆#TeamIndia 🇮🇳 march into the FINAL of #CWC23 🥳#MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/OV1Omv4JjI
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर दिनेश लाड़ ने कहा कि फाइनल में रोहित को बल्लेबाजी में अपना लय बरकरार रखना रखना चाहिए। रोहित एकदम सेल्फ लेस बैटिंग कर रहे हैं, टीम को अच्छा स्टार्ट दे रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि रोहित की कप्तानी में भारत विश्व कप जीतेगा।
Pumped 🆙 for the #CWC23 Final 🏟️👌#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/9YtJiO2anE
— BCCI (@BCCI) November 17, 2023
रोहित शर्मा बन गए करोड़ों के मालिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 215 करोड़ रुपये है। शर्मा की सफलता की कहानी सुनकर हर कोई उनपर गर्व करेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.